Tuesday, June 2, 2020

३१ . भारत हिंदुस्थान है

३१ . भारत हिंदुस्थान है 

भारत हिंदुस्थान है । हिन्दुओंकी शान है । 
भगवन का वरदान है । झंडा हिन्दुराष्ट्र का | 
झंडा भारतवर्ष का || धृ ० || 

दुश्मन की पुकार है | कमर में जब तलवार है 
रण में मारामार है || १ || 

हिंदू ऐसे वीर हैं | कई करोड़ों तीर हैं | 
लड़ने में रणधीर हैं  || २ || 

भगवा ऐसा बाणा है | सबका एक निशाना है | 
प्रताप शिव गुरु माना हैं || ३ || 

सप्तसिंधु में स्नान करेंगे | रक्तबिंदुका दान करेंगे | 
सिर न कभी फिर झुकने देंगे || ४ || 

No comments:

Post a Comment