Thursday, July 2, 2020

११३ . जिस दिन सोया राष्ट्र जगेगा

११३ . जिस दिन सोया राष्ट्र जगेगा

जिस दिन सोया राष्ट्र जगेगा ,
दिस  दिस फैला तमस हटेगा ।।धृ ०।।

भारत विश्व बंधु का गायक
भारत मानवता का नायक
सदियों से था , युगों रहेगा ।।१।।

वैभवशाली जब हम होंगे ,
नहीं किसी से हम कम होंगे
क्यों ना फिर गंतव्य मिलेगा ।।२।।


हम सबकी तो राह एक है ,
कोटि हृदय और भाव एक हैं ,
बात हमारी विश्व सुनेगा ।।३।।

No comments:

Post a Comment